पीयू घोष (पीएच.डी. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता) हुगली मोहसिन कालेज के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सह-प्रध्यापक एवं विभागाध्यक्षा (Associate Professor & HOD) के पद पर कार्यरत हैं।
इसके पूर्व वह लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था, दक्षिण एशिया की राजनीति, प्रवासन और शरणार्थी मुद्दे, मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून में इनकी विशेष रुचि है। उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कई लेख और संपादित पुस्तकों के कई अध्याय लिखे हैं। उन्होंने यूएनएचसीआर (UNHCR), नई दिल्ली में एक प्रशिक्षु के रूप में काम किया है और ऑस्ट्रिया के वियना में शांति अध्ययन में प्रशिक्षण लिया है।
डॉ. पीयू घोष वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग सीएसटीटी (CSTT), उच्च शिक्षा विभाग, एमएचआरडी (MHRD), भारत सरकार के अंतर्गत राजनीति शास्त्र के बुनियादी सिद्धांतों तथा अंग्रेजी से बंगाली भाषा में राजनीति विज्ञान की शब्दावली के निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल हैं।