डाँ. जे. पी. सिंह, एम. ए. (पटना वि.) ; एम. फिल. (जे. एन. यू.); पी. एच. डी. (जनसंख्याशास्त्र), (अस्ट्रेलियन नेशनल युनिवर्सिटी, कैनबेरा), पूर्व प्रोफेसर, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र निभाग एवं अतिरीक्त निदेशक, जनसंख्या शोध संस्थान, पटना विश्वविद्यालय, पटना। निदेशक (उच्च शिक्षा), बिहार सरकार तथा प्रोवाइसचांसलर, पटना विश्वविद्यालय के रुप में योगदान का अनुभव। लेखक को लगभग 100 अनुसन्धान पत्र तथा 35 पुस्तकों की रचना का एक नया कीर्तिमान प्राप्त है।