एस. के. मंगल (S. K. Mangal) (पीएच.डी.), सी. आर. कॉलिज ऑफ एजूकेशन, रोहतक (हरियाणा) के प्राचार्य एवं प्रोफेसर से सेवानिवृत हैं और शिक्षा जगत के एक जाने माने शिक्षक, प्रशासक, लेखक तथा अनुसंधानकर्त्ता हैं। उन्होंने कुछ शैक्षिक तथा मनोवैज्ञानिक परीक्षण (अनुसंधान उपकरण) जैसे अध्यापक समायोजन परिसूची, संवेगात्मक बुद्धि परिसूची आदि भी विकसित किये हैं तथा इनके लेख एवं शोधपत्र जानी मानी पत्रिकाओं में छपते रहते हैं। इन्होंने शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षा तकनीकी तथा विशिष्ट बालकों की शिक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पुस्तकें लिखी हैं जिन्हें अच्छी प्रसिद्धि प्राप्त हुई है।