चेतन सिंह सोलंकी, पीएच डी धारक एवं डिपार्टमेंट आफ एनर्जी साइंस एवं इंजीनियरिंग, भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान बाम्बे में सह.प्राध्यापक हैं। वे यूरोपियन मैटेरियल रिसर्च सोसायटी (2003) से यंग साइंटिस्ट अवार्ड, IIT Bombay (2009) से यंग इन्वेसिटगेटर अवार्ड एवं शोèा.पत्रों के लिए अनेक अन्य अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। वे अनेक पुस्तकों के लेखक हैं जो कि PHI Learning, दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गर्इ हैं। इनकी पुस्तक रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नालाजीस-प्रैकिटकल गाइड फार बिगिनर्स के हिन्दी संस्करण को नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय एम एन आर र्इ (MNRE) द्वारा वर्ष (2011) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उनके शोध विषयों में शामिल हैं, उच्च दक्षतायुक्त c-Si सेल, थिन फिल्म c-Si सेल, कांसंट्रेटर सेल एवं माडयूल और सौर सेलों के लिये नैनो.सामग्री। डा. सोलंकी, वर्तमान में, राष्ट्रीय प्रकाश वोल्टीय अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (NCPRE) प्रमुख अन्वेषक हैं, जो कि एम एन आर र्इ (MNRE), भारत सरकार, द्वारा वित्त पोषक परियोजना है।