प्रस्तुत पुस्तक सुसंगठित विषयवस्तु के साथ रोचक शैली में लिखी गयी है | इसकी भाषा अत्यंत सरल, बोधगम्य तथा परिमार्जित है | इसमें शिक्षा तकनीकी से संबंधित सभी आधारभूत प्रकरणों पर उचित प्रकाश डाला गया है | विषयवस्तु को सारगर्भित तथा रोचक बनाने के लिए इसमें यथासंभव तालिकाओं, चित्रों तथा उदाहरणों का समावेश किया गया है | यह पुस्तक डी. एड., बी. एड., एम. एड., एम. ए. (शिक्षा शास्त्र) तथा एम. फिल. (शिक्षाशास्त्र) के लिए अत्यंत उपयोगी है | इसके अलावा, यह अध्यापकों, अनुसंधानकर्ताओं तथा विद्यालयों एवं कालेजों के प्रशासकों के लिए भी लाभकारी होगी साथ ही शिक्षण संस्थानों द्वारा सेवारत अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर आयोजित कार्यशालाओं के लिए भी यह उपयोगी साबित होगी |
शिक्षा तकनीकी के क्षेत्र में सभी प्रकार के आधुनिकतम विचारों तथा नवीनतम प्रयोगों, जैसे - विद्यार्थी नियंत्रित अनुदेशन, व्यक्तिगत अनुदेशन प्रणाली, विनिमयात्मक विश्लेषण सहित कक्षा-कक्ष अंत:क्रिया विश्लेषण की विभिन्न तकनीकें, साइबरनेटिक्स, प्रशिक्षण मनोविज्ञान, टोली शिक्षण, सहकारी अधिगम, आडियो ट्यूटोरियल प्रणाली, भाषा प्रयोगशाला, टेलिकानफ्रेंसिंग, ई-लर्निंग, कंप्यूटर सहाय तथा प्रबन्धित अनुदेशन, सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी, अवास्तविक कक्षा-कक्ष तथा दूरवर्ती शिक्षा आदि का इसमें यथोचित वर्णन किया गया है |