यह व्यापक प्रशिक्षण मैनुअल (विवरणिका) सौर पीवी ;च्टद्ध तकनीकों एवं संयंत्रों के विभिन्न पहलुओं के बारे में आसानी से समझ आने वाले स्वरूप में चर्चा करता है। यह पुस्तक विभिन्न विषयों जैसे सौर विकिरण, विभिन्न प्रकार की बैटरियों, एवं उनके मापन व एस पी वी ;ैवसंत च्टद्ध संयंत्रों में उपयोग पर प्रकाश डालती है एवं सौर पीवी ;च्टद्ध तकनीक का अक्षय ऊर्जा के परिदृश्य में महत्व को दर्शाती है। साथ ही यह ऊर्जा आवश्यकताओं का आंकलन, एसपीवी माडयूल, उनका सरणी के रूप में निर्माण एवं संयोजन, गि्रड-कनेक्टेड एसपीवी ;ैवसंत च्टद्ध कैपिटव पावर संयंत्र, सौर पीवी ;च्टद्ध संयंत्र में उपयोग होने वाले अवयवों संबंधी समस्याओं के समाधान, एवं सभी विषयों पर अनेक रेखाचित्रों के साथ संयंत्र डिजाइनों की चर्चा करती है।
स्ांपूर्ण विषयवस्तु में अनेक प्रश्न, समाधान के साथ एवं बिना समाधान के दिए गए हैं। साथ ही साथ अनेकों रेखाचित्रों व वर्कशीट के साथ व्यावहारिक जानकारियां भी दी गर्इ हैं, जिससे कि पाठक को विषयवस्तु आसानी से समझ आ सके।
यह पुस्तक तकनीशियनों, प्रशिक्षकों, एवं उन सभी इंजीनियरों के लिये लिखी गर्इ है, जो सौर पीवी ;च्टद्ध संयंत्रों के डिजाइन, स्थापना एवं रख.रखाव हेतु कार्य कर रहे हैं।